चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के बाजपेई नगर में गुरुवार को डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की टीम घर-घर जाकर जांच की कि किसी कारण डेंगू के लार्वा पनप रहे है. साथ ही टीम ने कई संभावित जगहों पर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया. पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि अपने घर तथा इसके आसपास में जल का जमाव नहीं होने दें और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की टीम द्वारा कई दिनों तक विभिन्न साबुन फैक्ट्री और चावल मिलों में छापामारी अभियान चलाया था. जिन प्रतिष्ठानों में डेंगू के लार्वा पाए गए थे उनके मालिकों पर जुर्माना लगाया गया था. इस मौके पर नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, कनीय अभियंता ग्लोरिया भेंगरा, एलटी प्रबीर बेहरा, विकाश गिरी, असीम नाथ, रॉकी दास आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल