Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में पीएम मोदी ने कहा झामुमो ने झारखण्ड को लूटने का काम किया माइयां सम्मान योजना और अबुआ आवास को बताया कमीशनखोरी का माध्यम

जमशेदपुर : भारी बारिश में समर्थको के भारी हूजूम के के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित किया . रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे मोदी ने जनता से कहा की मैंने निश्चय किया था की आप सभी लोगों से आमने सामने आकर बातचीत करूंगा. इसलिए मैं  सड़क मार्ग से आया. साथियों कोई भी रूकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती। मैं आपके दर्शन किए बिना वापस नहीं जाऊंगा.

पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने 5 साल में झारखंड को केवल लूटने का काम किया. इनके मंत्री के नौकर के घर से नोटों के ढेर मिलते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने वहां पर बैठ लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप इन लोगों से पाई पाई का हिसाब मांगना. उन्होंने बेरोजगारी का बात करते हुए कहा कि इन लोगों ने नौकरी देने का वादा किया. जब तक नौकरी नहीं तब तक बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गयी थी. लेकिन अब तक एक भी लोगों बेरोजगारी भत्ता मिला क्या.

उन्होंने मइयां सम्मान योजना और अबुआ आवास की चर्च करते हुए खा की ये योजनाये कमीशनखोरी का माध्यम बन गयी हैं . जेएमएम को भी कांग्रेस से ही ट्रेनिंग मिली है. ये लोग मईयां सम्मान योजना के पर लोगों लोगों को लूटने काम कर रहे हैं. मइयां सम्मान का लाभ लेने के लिए भी लोगों से तीन-तीन सौ रुपये ले रहे हैं. अबुआ आवास योजना के नाम पर 25-25 हजार रुपये लिये जा रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है की झामुमो के अन्दर कांग्रेस का भूत घुस गया है. झामुमो कांग्रेस मजहब के नाम वोट बैंक बनाना चाहते हैं. वोट लेने के लिए ये लोग आदिवासी को मुद्दा बनाते हैं. लेकिन ये आदिवासियों की चिंता नहीं करते हैं. उन्होंने चंपाई सोरेन की तरफ इशारा करते हुए कहा क्या ये आदिवासी नहीं थे क्या. लेकिन इन्हें अपमानित किया गया.

उन्होंने कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन हैं, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी. राजद तो अलग झारखंड बनने के बाद से ही बदला ले रही है। वहीं कांग्रेस को झारखंड से नफरत है। इतने साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए कुछ नहीं किया. मौके पर पीएम ने ये भी कहा कि अगर आप प्रदेश का विकास चाहते हैं तो बीजेपी को मौका दीजिए.

वहीं घुसपैठ को लेकर पीएम ने जेएमएम पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी है। तुष्टिकरण की राजनीति में ये लोग सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं।

इससे पूर्व  प्रधानमंत्री ने रांची एयरपोर्ट से 6 वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और  ऑनलाइन 7 बड़ी रेल योजनायों की शुरुआत भी की.

पीएम ने कहा कि यहां पेपर लीक करने वालों को शह दी जा रही है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार को हमें हटाना ही होगा। गरीबों को झांसा देने के लिए पेट्रोल-डीजल देने की योजना चलाई, लेकिन उसे भी 2 महीने में बंद कर दिया गया। अब महिलाओं को पैसा देने के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं। चुनाव से पहले बरगला रहे हैं। वादे करना और उसे पूरा करना ये केवल बीजेपी ही करती है।

मोदी ने करमा पर्व के अवसर पर पक्के मकानों की सौगात देने की घोषण करते हुए कहा की  कल ही कर्मा पर्व था। जहां बहनें भाई की लंबी उम्र के लिए दुआ करती है। इस मौके पर झारखंड की बहनों को आपके इस भाई की तरफ से पक्के मकान का तोहफा मिला है। आज झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के जरिए पक्के घर भी मिले हैं। इनमें से ज्यादातर घर मेरी माताओं-बहनों के नाम पर हैं।

आगे कहा बीते लोकसभा चुनाव में सारा विपक्ष मोदी को हराने के लिए बेचैन था। पूरी जमात, बड़े-बड़े षड़यंत्र, बड़ी-बड़ी साजिशें, झूठ की इतनी बड़ी मशीनरी, देश को बांटने और तोड़ने वाली ताकतें… लेकिन आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे .  प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गई थी . इसके साथ  कार्यक्रम को लेकर 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 2550 पुरुष जवान, 250 महिला जवान, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गई थी

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!