बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने विधानसभा में उठाया ग्राम प्रधान एवं डाकुआ को सम्मान राशी भुगतान करने का मामला

रांची : झारखण्ड विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने शून्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान (माझी बाबा) एवं डाकुआ (गड़ेत) समाज सम्मान राशि के भुगतान का मामला उठाया. इस दौरान विधायक ने सदन के माध्यम से बताया कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का पत्रांक 10/ स्थापना व्यय आवंटन – 41/2018-19 दिनांक 27/11/2018 के अनुसार ग्राम प्रधान (माझी बाबा) को सम्मान राशि के रूप में प्रतिमाह 2000 रूपए एवं डाकुआ (गड़ेत) को प्रतिमाह 1000 रूपए सम्मान राशि दिए जाने का निर्देश है. परन्तु पूर्वी सिंहभूम जिला के पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था के ग्राम प्रधान (माझी बाबा) को प्रतिमाह 2000 रूपए के स्थान पर सिर्फ 1000 रूपए दिया जाता है एवं डाकुआ (गड़ेत) को सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया जाता है. जबकि प्रतिवेशी जिला प0 सिंहभूम में मानकी मुंडा को क्रमशः 3000 एवं 1500 का भुगतान किया जाता है. इस दौरान बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती से सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि पूर्वी सिंह भूम जिला के ग्राम प्रधानों (माझी बाबा) को विभागीय निर्देशानुसार प0 सिंहभूम के अनुसार प्रतिमाह 3000 रूपए एवं डाकुआ (गड़ेत) को प्रतिमाह 1500 रूपए सम्मान राशि का भुगतान अविलंब प्रारम्भ किया जाए.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!