Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा विधायक समीर महंती मिले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से चावल मिल मालिको की समस्या से अवगत करवाया

बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने गुरुवार को रांची स्थित खाद्य आपूर्ति  एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव को राइस मिलर्स एसोसिएशन की मांग को लेकर केएमएस 2021-22 में किए गए सीएमआर कार्य के धान परिवहन हैंडलिंग, फोर्टिफिकेशन का भुगतान एवं प्रोत्साहन राशि की समय सीमा बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. कोल्हान मिलर्स एसोसिएशन के लिखित आवेदन पर कहा गया है कि केएमएस 2021-22 में सीएमआर का कार्य किया गया था. परन्तु निगम द्वारा धान परिवहन हैंडलिंग एवं फोर्टिफिकेशन कार्य का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. हमारे द्वारा निगम से धान परिवहन के भुगतान के संबंध में संपर्क किया गया था. परन्तु उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि एफसीआइ से भुगतान मिलने में विलम्ब हो रहा है. जिससे उनके पास समुचित राशि के अभाव मे धान परिवहन के मद में मिलरों को भुगतान करने में विलम्ब हो रहा है. हमारे द्वारा फोर्टिफिकेशन का कार्य किया गया था इसके लिए एफआरके की खरीद हमारे द्वारा की गई हैं एवं एफआरके को चावल में मिलाने हेतु ब्लेडिंग कार्य भी हमारे द्वारा किया गया है. इस कार्य हेतु 73 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाना है. परन्तु निगम का कहना है कि भारत सरकार द्वारा इस मद में अभी तक राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है. हमारे द्वारा धान एवं चावल में परिवहन के दौरान हथालन का कार्य भी किया गया है. इसके लिए निगम के पत्रांक 986 दिनांक 02/06/2020 के द्वारा धान एवं चावल के लिये 8.84 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान हेतु स्वीकृति दी गई थी. बाद में निगम के द्वारा पत्रांक 2829 दिनांक 07/07/2022 के द्वारा सुचित किया गया है कि हथालन मद की प्रतिमूर्ति से संबंधित विषय पर निर्णय होने के उपरांत ही हथालन मद की राशि का भुगतान होगा. इसके हथालन मद के भुगतान में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा केएमएस 2022-23 में सीएमआर सुपुर्दगी का कार्य माह मई 2023 में शुरु हुआ है. जबकि हर वर्ष सीएमआर सुपुर्दगी का कार्य जनवरी माह में शुरू हो जाता है. जबकि हमे जून 2023 तक सीएमआर सुपुर्दगी के कार्य पर ही प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है. अतः नवम्बर 2023 तक किए गए सीएमआर सुपुर्दगी पर प्रोत्साहन राशि देने की कृपा की जाया इन कार्यों में हमारे द्वारा बहुत बड़ी राशि खर्च की जा चुकी है जिससे हमे आर्थिक संकट का सामना करना पर रहा है. परिवहन हथालन एवं फोर्टिफिकेशन कार्य का भुगतान अविलय कराया जाय एवम प्रोत्साहन राशि हेतु सीएमआर सुपुर्दगी की समय सीमा जून 2023 से बढ़ाकर नवम्बर 2023 तक किया जाए जिससे मिलरों द्वारा केएमएस 2022-23 में सीएमआर का कार्य सुगमतापूर्वक किया जा सके.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!