बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गोहलामुड़ा में स्थापित ग्लोबल स्प्रिट कम्पनी के कर्मचारी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी . घटना के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के अनुसार कम्पनी का कर्मचारी संजय महाराणा बुधवार की रात फोन पर बात कर रहा था तभी वो अचानक से गिर गया. तत्काल उसे उठा कर स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुँचाया. जहाँ जांचोपरांत चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ओडिशा के बालासोर का रहने वाला था और बहरागोड़ा में एक किराये के मकान में रहता था. कम्पनी द्वारा उसकी मौत की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.सूचना पाकर मृतक के परिजन बहरागोड़ा सीएचसी रोते बिलखते हुए पहुंचे. इधर सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि उनके पहले से ही हार्ट की बीमारी थी. पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुकी थी. अब ये तीसरी बार था अटैक आया और वो गिर गए जिससे उनके निधन हो गया. उनके मृत्यु के पीछे किसीकी हाथ नहीं है. फिर परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया. बहरागोड़ा थाना में कागजी कार्रवाई करके मृतक की शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.