बजरंग दल अखाड़ा समिति बांगो द्वारा गाँव के गिरधारी मैदान स्थित हनुमान मंदिर से विजयादशमी झंडा जुलूस का आयोजन किया गया . जिसमे गाँव के प्रधान , ग्रामीण , सहित गणमान्य लोग शामिल हुए . सबसे पहले पुरोहित रविन्द्र पाण्डेय ने अखाड़ा के संचालक अधिरथ गोप को हनुमान जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन संपन्न करवाया .दिनेश गोप ने बताया की छ वर्ष पहले काफी सीमित संसाधनों के बीच रामनवमी पूजा की शुरुआत की गयी थी . धीरे -धीरे गाँव के लोग जुड़ते गए और फिर अखाडा समिति का गठन हुआ और विधिवत झंडा जुलूस निकलने लगा . तब से यह क्रम आज भी जारी है . जुलूस को काफी पारंपरिक तरीके से सादगी के साथ निकाल कर पूरे गाँव में भ्रमण करवाया जाता है .इसके बाद अखाड़े के गुरु कंचन कुमार षाडंगी, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका अर्चना सिंह ,सह – संयोजिका बसंती साव , पत्रकार आशीष गुप्ता , ग्राम प्रधान – फटिक गोप सहित गाँव के गणमान्य लोगों को अखाड़े की ओर से माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया .अखाड़े के गुरु कंचन कुमार षाडंगी ने बताया की पहले बहुत कम लोगों को साथ लेकर अखाडा शुरू किया गया था . इसके बाद गाँव के युवाओं ने स्वयं आगे बढ़कर पहल की और अब हर वर्ष रामनवमी के दो महिना पहले से ही यहाँ नियमित अभ्यास शुरू हो जाता है . और विजयादशमी धूम – धाम से मनाई जाती है . गाँव के हर वर्ग के लोग इसमें पूरे उत्साह से शामिल होते हैं . जिससे खिलाडियों का उत्साह भी बढ़ता है .दिनेश गोप ने बताया की इस बार दुर्गा वाहिनी की प्रमुख अरुणा षाडंगी की पहल पर दुर्गा वाहिनी की महिला खिलाडियों को भी अखाड़ा में प्रदर्शन को शामिल किया गया है . यह ऐसा जुलूस है जो गाँव के गणमान्य लोगों के दिशा निर्देश में ही शुरू होता है और शांतिपूर्वक समाप्त भी हो जाता है .
इसके बाद गुरु को सलामी देने के बाद लाठियों और अलग -लग प्रकार के अस्त्र -शस्त्रों का खेल शुरू हुआ . जिसमे गाँव के युवको ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन कर दर्शको की खूब वाहवाही लूटी .इसके बाद अर्चना सिंह के निर्देशन में दुर्गा वाहिनी की लड़कियों ने अपने शस्त्र कौशल और युद्ध कला का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया .इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष गोप ,पियूष गोप ,अजय गोप ,राजेश गोप ,शक्ति गोप ,फटिक प्रधान , तरन गोप ,असित गोप ,आस्तिक गोप ,का सक्रीय योगदान रहा .दुर्गा वाहिनी से मोइना पात्रो ,दिशा कुमारी ,सुप्रीति कुमारी ,रिद्धि कुमारी ,सपना कुमारी , महक कुमारी ,नंदिनी , वर्षा आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन किया .