Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बार्क के निदेशक अजित कुमार मोहंती बने परमाणु ऊर्जा आयोग के नए अध्यक्ष

नयी दिल्ली: जाने-माने भौतिक विज्ञानी और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के निदेशक अजीत कुमार मोहंती को परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। मोहंती ने कमलेश नीलकंठ व्यास की जगह ली।शनिवार देर रात जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ अजीत कुमार मोहंती को परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव और परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में 66 वर्ष की आयु तक यानी 10 अक्टूबर 2025 तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।”     अजित कुमार मोहंती को बार्क के निदेशक के रूप में मार्च 2019 में नियुक्त किया गया था।

ओडिशा में 1959 में जन्मे मोहंती ने 1979 में बारीपदा के एमपीसी कॉलेज से भौतिकी (ऑनर्स) में स्नातक और कटक के रेवेनशॉ कॉलेज से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। वे 1983 में बार्क प्रशिक्षण स्कूल के 26वें बैच से स्नातक करने के बाद बार्क के परमाणु भौतिकी प्रभाग में नियुक्त हुए। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त की। अजित कुमार मोहंती ने परमाणु भौतिकी के कई क्षेत्रों में काम किया, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR), PHENIX और CMS प्रयोगों में ब्रुकहैवन नेशनल लेबोरेटरी (BNL) में  सब-कूलम्ब बैरियर से सापेक्षतावादी शासन तक टक्कर ऊर्जा को कवर किया। मोहंती ने विभिन्न संगठनों में कई मानद पदों पर कार्य किया। उन्होंने इंडियन फिजिक्स एसोसिएशन (IPA) के महासचिव और बाद में इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वह भारत-सीएमएस सहयोग के प्रवक्ता, साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के निदेशक और भौतिकी समूह, बीएआरसी के निदेशक थे। 2002-2004 तक  और फिर 2010-2011 तक वह दो बार CERN साइंटिफिक एसोसिएट रह चुके हैं l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!