Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने चाकुलिया क्षेत्र में हाथियों के हमले से हो रही मौतों पर चिंता जताई वन विभाग से की 10 लाख मुआवजा देने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिनेशानंद गोस्वामी ने सरकार से बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में हो रहे जंगली हाथियों के उत्पात को रोकने हेतु विशेष कदम उठाने का आग्रह किया है. डॉ०  गोस्वामी ने राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव से कहा कि पिछले कई महीनों से हाथियों के उत्पात से अनेक लोगों की जानें गई. अब तो हाथी जंगल के साथ साथ गाँवों में भी घुसने लगे हैं. चाकुलिया व बहरागोड़ा प्रखंडों के जंगल के निकट के गाँवों में रहने वाले लोगों को दहशत में रात बितानी पड़ती है. इस दौरान डाॅ गोस्वामी ने शनिवार की सुबह चाकुलिया प्रखंड के कालियाम गाँव की एक महिला को हाथी द्वारा मारे जाने पर गहरा दुःख प्रकट किया. डॉ० गोस्वामी ने सरकार से हाथियों को घने जंगलों की ओर भेजने के लिए वन विभाग का एक टास्क फोर्स गठन करने की मांग किया है. डॉ०  गोस्वामी ने सरकार से हाथियों के द्वारा मारे जाने पर मृतक के आश्रितों को 10 लाख रूपये मुआवजा राशि देने की मांग की है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!