Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा के ब्राह्मणकुंडी पंचायत में भाजपा नेता डॉ० गोस्वामी ने की ग्रामीणों संग बैठक 20 अगस्त को लगेगा नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणकुंडी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक एक बैठक मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए डा गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत खुशहाल एवं आत्मनिर्भर देश के रूप में विकसित हो रहा है. विगत 9 वर्षों में गरीब, किसान , मजदूर, महिलाओं एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु मोदी सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वित किया. भारत विश्व का पाचवीं अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. उन्होंने युवाओं से अपने गाँव को आदर्श गाँव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का  आह्वान किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि स्वंतंत्रता दिवस के अवसर पर 20 अगस्त को बहरागोड़ा प्रखंड के ब्राह्मणकुंडी पंचायत में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर तथा झारग्राम के 12 अनुभवी डॉक्टरों  के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा तथा डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा. डॉ गोस्वामी ने कहा कि गरीब तबके के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने के उद्देश्य से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि गाँव आत्मनिर्भर बनेगा तो देश समृद्धि की ओर अग्रसर होगा. उन्होंने कहा कि अपने पसीनों से फसल लहलहाने वाले किसान ही देश के नायक हैं. इस बैठक को पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विभास दास, गुरूप्रसाद गोराई, विवेक नंदी, महादेव प्रधान, श्यामल माईती, अशोक सोम तथा अशोक सेन ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रूपेश सिंह, मानिक दास, लिटू आईच, अमरनाथ दास, मलय बाड़ी, जोबा प्रधान, सुधीर मंडल, सूरज प्रधान, गौरव माइति, निगम प्रसाद प्रधान, मोनी शंकर प्रधान, रंजन दे, राणा प्रधान, बरूण बेरा, सुमन गोराई, सत्या प्रधान, रवि शंकर प्रधान, सोनू प्रधान, सुभम माइति, पापुन माइति, सोमु दास, प्रहलाद दास, राणा प्रधान आदि उपस्थित थे.

 

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!