Chaibasa:-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने चाईबासा परिसदन मे एक प्रेस वार्ता के माध्यम से झारखण्ड की हेमंत सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाये, एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र के कार्यकाल को जनकल्याणकारी बताया वहीं झारखंड की हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया, उन्होंने कहा कि एक संगठित गिरोह के द्वारा झारखण्ड को लूटने का सिलसिला जारी है, जिसमे ब्यूरोक्रेट्स अछूते नहीं हैं, जो जाँच पकडे जा रहें हैं, और वैसे गिरोह को हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, दीपक प्रकाश ने कहा कि अपने निहित स्वार्थ के कारण झारखण्ड की हेमंत सरकार जिले मे बंद पड़ी लौह अयशक खादानों की नीलामी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं ले रही, जिससे पुरे क्षेत्र बेरोजगारी का आलम है, और युवाओं को रोजगार के पालयन करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि वक्त की तकाजे को देखते हुए जनहित के मद्देनजर बंद पड़ी खादानों के ई नीलामी की दिशा मे भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के ऊपर दबाव बनायेगी!
लोकसभा टिकट आवंटन के सवाल पर टाल गये दीपक प्रकाश
एक सवाल जबाब मे दीपक प्रकाश ने कहा कि समय आने पर डंके चोट पर लोकसभा उम्मीदवार के नाम को सार्वजानिक किया जायेगा एवं फिलहाल पार्टी का हर कार्यकर्त्ता उम्मीदवार है!
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल