Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर प्रखंड के नान्दुप में साक्षरता विभाग व खेलो झारखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद आयोजित

जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा , साक्षरता विभाग झारखंड और खेलो झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय, दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले दो श्रेणियों  -अर्बन रिसोर्स सेंटर  (URC) जिसमें बालक वर्ग में कुल 12 विद्यालयों एवं बालिका वर्ग में 03 विद्यालयों की टीमें और ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) के अंतर्गत आने वाले  विद्यालयों की  श्रेणी में बालक वर्ग में कुल 9 टीमें और बालिका वर्ग में कुल 8  टीमों ने भाग लिया ।  फुटबॉल मैच का शुभारंभ पूर्वाहन 8:30 बजे से जमशेदपुर प्रखंड में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नांदुप के मैदान में मुख्य अतिथि कानू  मुर्मू   केरूवा डूंगरी पंचायत के मुखिया , विशिष्ट अतिथि संकुल साधन सेवी संजय कुमार   एवं प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय नांदूप की मौजूदगी में खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत प्रारंभ हुआ। आज खेले गए अंडर-17 बालिका वर्ग के दोनों श्रेणियों के मैचों के परिणाम : (URC)अर्बन रिसोर्स सेंटर के तहत खेले गए फाइनल मैच का परिणाम : पीपुल्स एकेडमी प्लस टू न्यू बारहद्वारी की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम सी एम् एस- जमशेदपुर बालिका विद्यालय साक्ची जमशेदपुर को  01-00 गोल से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। वहीं दूसरी ओर  (BRC)ब्लॉक रिसोर्स सेंटर के तहत अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमशेदपुर  का मुकाबला उत्क्रमित प्लस टू , सेमुलडांगा के बीच खेला गया जिसमें पेनल्टी शूटआउट के द्वारा मैच का निर्णय हुआ जिसमें से उत्क्रमित प्लस टू सेमुल डांगा की टीम 04 के मुकाबले 05गोल कर विजेता होने का गौरव हासिल किया,। केजीबीवी जमशेदपुर की टीम उपविजेता रही।

अंडर-17 बालक वर्ग के दोनों श्रेणियों का परिणाम:

  1. (BRC) ब्लॉक रिसोर्स सेंटर -प्लस टू हाई स्कूल सेमुल डांगा बनाम सरदार बल्लभ भाई पटेल उच्च विद्यालय गोविंदपुर बीच खेला गया । प्लस टू हाई स्कूल सेमुलडांगा 1-0 गोल से विजई रहा।
  2. (URC) अर्बन रिसोर्स सेंटर की श्रेणी में फाइनल मुकाबला आदिवासी प्लस टू सीतारामडेरा और उत्क्रमित हाई स्कूल लक्ष्मी नगर के टीम ने पेनल्टी शूटआउट के जरिए प्रतिद्वंदी टीम को तीन के मुकाबले चार गोल से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया प्रतिद्वंदी टीम प्लस टू आदिवासी हाई स्कूल सीतारामडेरा को उपविजेता घोषित किया गया। मौके पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुखिया दक्षिण करनडीह सरस्वती टुडू , विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनीता सिन्हा और तेजेन्द्र कौर ने पहुंचकर विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को बारी बारी से पुरस्कृत किया । विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बेहतर खेल आयोजन हेतु आयोजन समिति को बधाई दिया एवं आगामी जिला स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता की शुभकामना दिया साथ ही प्रतिभागी विद्यालयों की टीमों को भी अपनी शुभकामना दिया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संकुल सेवक संजय कुमार,  सरोज कुमार , योगेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश सिंह,  कुदरा टूडू , सुशील रवि शंकर कुमार,  ललित विलियम लकड़ा,  रामपाल सिंह सरदार,  मोना भूमिज , हिमाद्री मुर्मू,  पूजा रानी,  गोपेश  ठाकुर, पंकज कुमार सिंह , शिवाजी सिंह , मनोज कुमार सिंह,  शशि भूषण कुमार के अलावा  उत्क्रमित मध्य विद्यालय नांदुप के प्रधानाध्यापक सभी शिक्षक शिक्षिकाओं,  आदिवासी मिलन संघ नांदुप के पदाधिकारियों के अलावा प्रतिभागी विद्यालयों के छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!