Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

टाटा स्टील और ट्यूब्स डिविजन के कर्मचारियों का बोनस समझौता संपन्न कम्पनी 314.70 करोड़ रुपए बाँटेगी कर्मचारियों को बोनस के रूप में, विधायक अनूप सिंह ने समझौते पर किया हस्ताक्षर

जमशेदपुर : टाटा स्टील और ट्यूब्स के कर्मचारियों के लिए आज बोनस समझौता हो गया। कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. यूनियन नेताओं द्वारा प्रबंधन पर बनाए गए दबाव के बाद प्रबंधन ने 20 फीसदी बोनस देने का फैसला लिया है. टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच सोमवार को बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ सोमवार सुबह 11  बजे एमडी ऑफिस में सालाना बोनस को लेकर यूनियन के साथ वार्ता हुई. इसके बाद इसकी घोषणा की गई. बताया गया कि बोनस की राशि 11 सितंबर को कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। समझौते के मुताबिक, इस बार 11, 676 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. इसके लिए कंपनी 314.70 करोड़ रुपए खर्च करेगी. जमशेदपुर और ट्यूब्स के कर्मचारियों को 186.51 करोड़ रुपए बोनस मिलेंगे. एक कर्मचारी को औसतन 1,59,738 रुपए बोनस मिलेगा. फुल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को न्यूनतम 42, 561 रुपए बोनस मिलेगा. वहीं, एक्चुअल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 1,21,718 रुपए बोनस मिलेंगे. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4,61,019 रुपए बोनस मिलेगा l

टाटा स्टील बोनस समझौता मे कोलियरी यूनियन के अध्यक्ष के रूप मे बेरमो विधायक अनूप सिंह ने बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद परिसदन मे कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया।

जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह एवं उनकी टीम ने विधायक अनूप सिंह का स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के क्रम मे अनूप सिंह ने कहा की कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन इस बार कम हुआ है, बावजूद इसके 20 प्रतिशत बोनस दिया गया है। उन्होंने कहा की कोलियरी के क्षेत्र मे अधिकतम 3 लाख 40 हजार और न्यूनतम 27 हजार का बोनस राशि कर्मचारियों कों मिलेगा

वहीँ विधायक अनूप सिंह ने डुमरी उप चुनाव के विषय मे कहा की वहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी, राज्य मे गठबंधन की सरकार कों लगातार सफलता मिल रही है और राज्य विकास की रफ़्तार पकड़ चुकी है और इसी कारण क्षेत्र की जनता भी भाजपा और एनडीए के प्रत्याशी को हार का मुंह दिखाएगी।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!