उत्तर प्रदेश के दुर्दांत माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद को दफ़न हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे की अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। घटना तब हुई जब पुलिस अतीक को लेकर कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी, तभी तीन लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और जमकर गोलियां बरसाने लगे इस हमले में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हालांकि यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है।बता दें कि माफिया को पीछे से गोली मारी गई है। इस दौरान करीब दस राउंड फायरिंग हुई जिसमे बीच सिपाही भी घायल हो गया।तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के नाम से हुई है। हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे हैं। सीएम योगी ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है।
RIP vro pic.twitter.com/hbRzHNtwAO
— Ragini ???????? (@Ragini_Singhdeo) April 15, 2023