Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा के गमारिया गांव में पिता पुत्र पर पडोसी को मारकर घायल करने का मामला दर्ज, आरोपी फरार पुलिस की छापेमारी जारी

बहरागोड़ा प्रखंड के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत गमारिया गांव में बीते मंगलवार को फनीभूषण नायक द्वारा बरसोल थाना को एक लिखित आवेदन दिया है. लिखित आवेदन में कहा गया है कि मैं दोपहर को तलाब में नहाने के बाद अपने घर आ रहा था. उसी समय गांव के सदानंद नायक तथा उसका पुत्र राहुल नायक दोनों मेरे पास पहुंचकर अचानक मुझे हाथापाई की. मुझे दोनों ने डंडा के साथ प्रहार करके घायल कर दिया. उस समय मैं रास्ते पर ही गिर गया तब सदानंद नायक द्वारा मेरा गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया. रास्ते में दोपहर का समय पर कोई नहीं था. मैं शोर मचाने के बाद पिता पुत्र अपने घर तरफ भाग गए. मेरे सिर पर से काफी खून बह रहा था. तथा बाया आंख से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. उसी अवस्था में हिलते डुलते किसी तरह अपने घर पहुंचा. घर में आनन-फानन में उनको बहरागोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज  के लिए बारीपदा रेफर कर दिया. बरसोल पुलिस को सूचना देने के बाद उन पिता व पुत्र को पकड़ने के लिए पुलिस आई तो थी लेकिन उन लोग घर से फरार हो चुका है. बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव ने बताया की उक्त केस में मामला दर्ज हो गया है. आरोपी लोग अभी घर से फरार है.

उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द सभी लोग गिरफ्तार होंगे. इस दौरान बीते गुरुवार को गमारिया शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान शंकर दत्त व अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि घटना के दिन पीड़ित सदानंद नायक को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाने के लिए चतुर्भुज नायक, रामजीवन नायक तथा गांव के कुछ लोग गये थे. इस दौरान आरोपी व्यक्ति की पत्नी टुंपा नायक द्वारा इन्हीं लोगों के ऊपर तथा ग्राम वासियों के ऊपर जिन्होंने पीड़ित के परिवारों को साथ दिया था. उनके साथ झूठा आरोप लगाने की धमकी दे रहे हैं. बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस को बताया कि टुंपा नायक द्वारा कोई भी आरोप-प्रत्यारोप बिना जांच के नहीं माना जाए. उक्त बैठक में सेवा संस्था के दर्जनों सदस्य, मुखिया रंजीत सिंह, उप मुखिया पुतुल मुंडा, ग्राम प्रधान शंकर दत्त, संदीप दत्त,डमा राणा,मुन्ना नायक,अशोक सेन, गणेश नायक, शंभू सिंह, बुधु सिंह, चितरंजन सिंह,अजय दत्त, मंटू मुंडा समेत, समीर नायक व सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!