चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधासोली पंचायत स्थित उदाल गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुकाईडीह में चल रही आंगनबाड़ी केंद्र का गुरुवार को छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया. इस घटना से सहायिका साबी कर्मकार को सर और हाथ में चोट आई है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के क्लास रूम में आरआई का वैक्सीनेशन चल रहा था. यह वैक्सीनेशन छोटे-छोटे 0 से 5 साल तक के बच्चों को दिया जा रहा था. इस दरमियान क्लासरूम के गेट के ऊपर छत का प्लास्टर अचानक टूट कर गिर गया जिससे सहायिका साबी कर्मकार घायल हो गई. इस संबंध में ग्रामीणों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह विद्यालय विलय हो चुकी है. विद्यालय विलय होने के बाद उसमें आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जाता है. यह विद्यालय उदाल का सब सेंटर है. इस मौके पर एनएम सविता मंडल, सहिया साथी नारायणी माइति, एमएम चंपा कुमारी, सेनका कर्मकार, सींगो मुर्मू, पिजुश कुनार माइति, मुखी मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल