Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चाकुलिया सिटी मैनेजर ने की बैठक सिटिजन फीडबैक के लिए 6 टीमों का किया गया गठन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए चाकुलिया नगर पंचायत द्वारा नगर प्रबंधक मोनिस सलाम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने एवं उनका फीडबैक लिए जाने पर चर्चा की गई. विदित हो पिछले कुछ वर्षों में सीमित संसाधनों के बाद भी चाकुलिया नगर पंचायत द्वारा जनता को बेहतर से बेहतर सेवा देने का प्रयास किया है. साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जहां कहीं भी कमी रह गई है उसे भी जल्द ही सुधारने का प्रयास किया जाएगा. सिटीजन फीडबैक के तहत जनता से प्रतिक्रिया लेने हेतु कुल छः टीमों का गठन किया गया है जो लोगों के बीच जायेगी. जनता से अपील है कि अपने छेत्र को बेहतर से बेहतर अंक दिलाने में उनका सहयोग करें.. जिससे राष्ट्रीय स्तर पर इस छेत्र का नाम रौशन हो सके. इस मौके पर नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, सीएलटीसी रितेश राज, कनीय अभियंता प्रदीप उरांव, ग्लोरिया भेंगरा, लखींद्र महली, सामाजिक संगठनकर्ता रेणुका महतो, कार्यालय सहायक अमित मिश्रा, दुर्गापाद नाथ, असीम नाथ, असित ज्योति, अरुण महतो, प्रलाभ झा, मेघनाथ महतो, रीता महतो, सोमा दास, निशा दास, सांत्वना दास, प्रसेनजीत दास आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!