Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया : हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी ने किया फलदार पौधों का रोपण व नि:शुल्क कोचिंग का शुभारम्भ

चाकुलिया : हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कांकड़ीशोल स्थित अपने प्रधान कार्यालय पर रविवार को फलदार बृक्ष लगाये गये और निशुल्क प्रतियोगिता कोचिंग का शुभारम्भ किया गया. इस संबध में संस्थान के संस्थापक सरोज कुमार बेरा ने कहा की इस कोचिंग के माध्यम से बच्चों को एसएससी, आईबीपीएस, रेलवे आदि का प्रतियोगिता परीक्षा हेतु निशुल्क तैयारी कराये जायेंगे. साथ ही नोट्स भी उपलब्ध कराये जायेंगे. यह कोचिंग सप्ताह मे रविवार के दिन कराये जायेंगे साथ ही खासकर इसमें इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, जेनरल नॉलेज, इंग्लिश जैसे बिषयों पर बिशेष ध्यान दिये जायेंगे. इसलिए इस कोचिंग का नाम संडे क्लास रखा गया है. इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष बबिता मुर्मू ने भी सभी को सम्बोधित किया और सभी छात्र को कोचिंग मे सही से क्लास करने की बात रखी. यह कोचिंग प्रत्येक रबिबार सुबह 7 बजे से पुरनापानी उच्च बिद्यालय कांकड़ीशोल मे होंगे. इस मौके पर बानी पॉल, कार्यकारिणी सदस्य नारायण महतो, सुजीत कुमार सिंह, प्रधान कार्यलय शाखा प्रभारी प्रशांत बेरा, चंपा मांडी, पार्वती कुमारी, बबलू कुनार, अम्बिका कुमारी आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!