Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया : आईसीएसई ने किया मैट्रिक का परिणाम घोषित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद इंटर इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन परिणाम शत- प्रतिशत

चाकुलिया : आईसीएसई के द्वारा रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. मैट्रिक की परीक्षा में चाकुलिया के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद इंटर इंग्लिश स्कूल टॉपर में साहेब घोष ने कुल 470 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. साहेब घोष भुवनेश्वर के ओडीएम पब्लिक स्कूल में इंटर की पढ़ाई कर आईआईटी की तैयारी करना चाहता है. दूसरे स्थान पर सूरज रुंगटा ने 459 अंक लाया. सूरज रुंगटा आगे की पढ़ाई कर जेई बनना चाहता है. परी रुंगटा ने 453 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त की है. परी रुंगटा आगे चलकर लॉ की तैयारी करना चाहती है. जानकारी हो की इस वर्ष रामकृष्ण मिशन विवेकानंद इंटर इंग्लिश स्कूल में कुल 46 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दिया था जिसमें सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा में पास होकर स्कूल का नाम रोशन किया है. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद इंटर इंग्लिश स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले साहेब घोष ने इंग्लिश में 97, इंग्लिश में हिस्ट्री में 96, बीआई 97, जीई में 98, पीएचवाई में 87 सीएचई में 88, गणित में 94, हिंदी में 95 एवं कंप्यूटर में 97 लाकर 94 प्रतिशत प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर आने वाले सूरज अग्रवाल ने इंग्लिश में 80, हिस्ट्री में 97, बीआई में 96, जीई में 88, पीएचवाई में 86, सीएचई में 86 गणित में 94, हिंदी में 94 और कंप्यूटर में 90 लाकर 91.8 प्रतिशत प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर परी रूंगटा ने इंग्लिश में 81, इंग्लिश ।। में 90, हिस्ट्री में 94, बीआई में 92, जीई में 90, पीएचवाई में 84, सीएचई में 79 गणित में 94, हिंदी में 96 और कंप्यूटर में 84 लाकर लाकर 90.6 प्रतिशत प्राप्त की है. विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!