चाकुलिया : विधायक समीर महंती ने विधानसभा में किसानो के बकाया राशि तथा पोषाहार भुगतान का मामला उठाया ,जल्द भुगतान की मांग की

चाकुलिया : झारखण्ड विधानसभ के मॉनसून सत्र के पांचवें दिन शून्यकाल के दौरान बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने किसानों का मुद्दा उठाया. इस दौरान श्री मोहंती ने सदन को बताया कि वर्ष 2023 की शुरुआत में धान बेचने वाले किसानों को अब तक सिर्फ पचास प्रतिशत राशि का भुगतान किया गया है. तब से लेकर अब तक करीब छह माह से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी शेष राशि का भुगतान नहीं किया गया.

जिससे किसानों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वर्तमान समय खेती का है एवं भुगतान नहीं होने से पैसे के अभाव में किसान निराश एवं हताश है. विधायक  ने सदन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि किसानों की बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए एवं ऐसी नीति का निर्धारण किया जाए जिससे भविष्य में हमारे अन्नदाता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े. बहरागोड़ा विधायक ने सदन में कृषि बीमा एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के पोषाहार राशि के भुगतान का मामला उठाते हुए कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा कृषक बहुल क्षेत्र है यहाँ काफी संख्या में कृषक निवास करते हैं एवं इनका जीवनयापन का मुख्य आधार कृषि है. विधायक ने 2016-18 की फसल बीमा योजना की बीमा राशि का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया जिसके जवाब में सरकार ने आस्वस्त किया कि जिन किसानों का कृषि बीमा का भुगतान किसी तकनिकी त्रुटि के कारण नहीं हो पाया है उसके भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के पोषाहार भुगतान का मामला सदन में उठाते हुए विधायक ने पूछा कि विगत फ़रवरी माह से पोषाहार राशि का भुगतान क्यों नहीं किया गया?

जबकि आंगनबाड़ी में हमारे गरीब बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार दिया जाता है. समय पर राशि का भुगतान नहीं होने से हमारे ग्रामीण नौनिहालों एवं बहनों को पोषाहार उपलब्ध होने में परेशानी होती है. मोहंती ने सदन से आग्रह किया कि आंगनबाड़ी सेविका – सहायिकाओं को ससमय पोषाहार का भुगतान किया जाए एवं फ़रवरी 2023 से अब तक सभी केंद्रों में चावल, रसोई गैस, गैस रिफलिंग की राशि के साथ सेविकाओं को साईकल की राशि का भुगतान अविलंब कराने की मांग की.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!