भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा चाकुलिया रेलवे अंडर पास बरसात में झरने की तरह गिरता है पानी, जलजमाव से जनता बेहाल

चाकुलिया : रेलवे निर्माण में भ्रष्टाचार कैसे होता है देखना है तो चाकुलिया का पश्चिमी रेलवे फाटक के पास निर्मित अंडर पास को देखना चाहिए . अभी इस अंडर पास को बने ज्यादा समय नहीं हुआ है मगर इसकी दीवारों से झरने की तरह बहता पानी इसके निर्माण में हुए गुणवत्ता की कहानी कह रहा है.  यहाँ  बरसात शुरू होते ही जल जमाव होना शुरू हो जाता है और दीवाल से झरने की तरह पानी बहने लगता है. इससे राहगीरों और बाइक सवारों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं. फिलहाल रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है और अंडर पास में जल का जमाव भी जारी है. दरअसल, अंडरपास के निर्माण में हुई गड़बड़ियों का खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है. इन नवनिर्मित अंडरपास की दीवार पर ऐसे दर्जनों स्पॉट हैं, जहां से पानी रिसता है. यही पानी अंडरपास के बीच में जमा हो जाता है. अत्यधिक वर्षा होने पर अंडर पास में घुटने तक पानी भर जाता है. ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों को अंडर पास से गुजरने में बड़ी परेशानी होती है. ज्ञात हो कि क्षेत्र के लोग पहले रेलवे फाटक की जाम से परेशान थे और अब अंडरपास बनने के बाद जल जमाव से परेशान है. अन्य जगहों के अंडरपास के मुकाबले चाकुलिया के अंडर पास में ना तो रंग रोगन का काम हुआ है और ना ही गुणवत्तापूर्ण काम किया गया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!