Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया : कल्याण विभाग देगा अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृति ,मंत्री चम्पई सोरेन ने किया आदेश जारी

चाकुलिया : झारखण्ड राज्य एवं राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त आईटीआई शैक्षणिक संस्थानों के लिए शैक्षणिक सत्र (2022-23) में अध्ययनरत सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग का छात्रवृत्ति के लिए रास्ता साफ हो गया और सरकार ने पत्र भेजकर छात्रवृत्ति देने का आदेश जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि आईटीआई कॉलेज का प्रिंसिपल तरुण मोहंती ने आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर इसकी मांग करते हुए कहा था कि झारखण्ड सरकार के कल्याण’ विभाग के और से अभी तक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुआ है. इसी कारण स्वामी विवेकानन्द आईटीआई में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने प्राचार्य महोदय को एक लिखित आवेदन पत्र सौंपा था. इसी के संदर्भ में प्राचार्य ने आवेदन पत्र को गंभीरता पूर्वक लेते गरीब छात्र- छात्राओं के अधिकार और उज्जवल भविष्य हेतु पहल करते हुए आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग) को कल्याण विभाग से विभाग के सचिव राकेश शर्मा को लिखित पत्र के माध्यम से यथाशीघ्र उचित कारवाई करने का अनुरोध किया था. इस दौरान गुरुवार को उसी का परिणाम स्वरुप झारखण्ड सरकार के कल्याण  विभाग के ओर से सकारात्मक कार्यवाही करते हुए बहुत ही शीघ्र सभी एसटी, एससी, ओबीसी छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति प्रदान करने का आदेश-पत्र आ चूका है. इस सुखबर से पूरे इकारखण्ड के आईटीआई में अध्ययनरत सभी छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!