सावन की तीसरी सोमवारी पर भक्तों से गुलजार रहा चाकुलिया का नागा बाबा शिव मंदिर

सावन की तीसरी सोमवारी पर स्थित शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही यहां पर जलाभिषेक के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना आरंभ हो गया. मंदिर परिसर के अंदर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. नागा बाबा मंदिर पर लोगों की ज्यादा आस्था है. इससे शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के लोगों यहां पर जलाभिषेक करने के लिए आते हैं. बंगाली समुदाय का पहली सावन सोमवारी होने के कारण बंगाली समुदाय के श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे. पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु का तांता लगा रहा. इस दौरान सभी शिवालयों में पूजा कमेटी द्वारा बाबा का दरबार को फूलों से सजाया गया है. क्षेत्र के शिवालयों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां के अन्य शिवालयों में भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. इस अवसर पर नागा बाबा मंदिर में समाजसेवी अजीत सिंह, नंदा महतो, मौशमी मल्लिक द्वारा भक्तों के बीच खीर रूपी प्रसाद वितरण किया गया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!