Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुसाबनी में अंचल अधिकारी व बीडीओ ने चलाया आईएम रेडी टू वोट अभियान सभी मतदाता सूचियों का हुआ प्रकाशन

Musabani : मुसाबनी के अंचलाधिकारी बिजय कुमार महतो एवं बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा द्वारा युवाओं मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में चेक करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर 11 से 12 के बीच नव प्रकाशित मतदाता सूची के साथ के सेल्फी लेकर सोशल मीडिया  में पोस्ट करने का हैश टैग आईएम रेडी टू वोटअभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बीडीओ मुसाबनी पुष्कर सिंह मुंडा तथा अंचल अधिकारी मुसाबनी  बिजय कुमार महतो ने मतदान केंद्र संख्या 262,265,266,267,268,269,270,271 में  नए मतदाताओं तथा के बीएलओ साथ जाकर सेल्फी फोटो खिंचवाया.

इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी –सह-अंचल अधिकारी मुसाबनी बिजय कुमार महतो ने बताया कि 22 जनवरी को मुसाबनी प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ द्वारा नए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.  उन्होंने प्रखंड के वोटरों से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर चेक कर लें। किसी भी कारण से अगर कोई विसंगति हुई हो तो सबंधित बीएलओ या अंचल कार्यालय को सूचित करें. उन्होंने कहा कि कोशिश की गई है कि मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित और समावेशी बनाया जाए. फिर भी किसी भी मानवीय त्रुटि या टाइपिंग की गलती की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता है. इसलिए निर्वाचन कार्यालयों के साथ-साथ आम मतदाताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर देख लें। वे सत्यापन के लिए वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप भी देख सकते हैं. सीओ  बिजय कुमार महतो ने युवा मतदाताओं को बधाई दी है जिनका पहली बार मतदाता सूची में नाम दर्ज हुआ है। उन्होंने इन सभी युवा मतदाताओं से अपील भी की है कि वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के आगामी आम चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान का प्रयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!