सीआइएसएफ जादूगोड़ा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों में लगाया बारकोड, इन पेड़ों को किया जायगा संरक्षित

जादूगोड़ा : केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल यूसिल इकाई जादूगोड़ा के अधिकारीयों एवं जवानों ने जादूगोड़ा क्षेत्र में पूर्व वरीय समादेष्टा हरिओम गाँधी के कार्यकाल में किये गए वृक्षारोपण का जायजा लिया . बल के वर्तमान समादेष्टा विवेक शर्मा ने अब इन सभी वृक्षों को संरक्षित करने की मुहीम शुरू की है. जिसके तहत अब सभी पेड़ों में बारकोड चस्पा किये जा रहे हैं . इन बारकोड से जीवित पेड़ों की गिनती करके उन्हें संरक्षित करने का काम किया जायगा.

इस मुहीम के तहत जादूगोड़ा क्षेत्र के करीब 500 से अधिक पेड़ों में बल के अधिकारीयों एवं जवानों के दल ने घूम -घूमकर बारकोड लगा कर पेड़ों को चिन्हित किया .

इस बारे में जानकारियां देते हुए सीआइएसएफ के निरीक्षक एस पी यादव ने बताया की बल की जादूगोड़ा इकाई द्वारा जादूगोड़ा एवं आस -पास के क्षेत्रों में करीब 1500 से अधिक पेड़ लगाये गए थे. इनमे से कुछ पेड़ नष्ट हो गए. अब जो पेड़ बचे हैं उन्हें संरक्षित करने के उद्देश्य से क्षेत्रवार गणना करके उनका एक डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. साथ ही सभी जगह पेड़ों पर बार कोड लगा कर उनकी मैपिंग की जा रही है. ताकि उनका सही ढंग से संरक्षण करके पर्यावरण बचाने में मदद हो सके.

ज्ञात हो की सीआइएसफ जादूगोड़ा इकाई ने पूर्व वरीय समादेष्टा हरिओम गाँधी के नेतृत्व में जादूगोड़ा , नरवापहाड़, भाटिन , राजदोहा, तुरामडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान चला कर हजारों फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया था . वर्तमान में उनके संरक्षण की दिशा में उठाये गए इस कदम की क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है .

इस अभियान में सहायक निरीक्षक आर के यादव,प्रधान आरक्षक वी आर पटेल,सतीश सिन्हा,आरक्षक विनोद कुमार, मोहम्मद मुख्तार अली, ए खाजरिया,पेमु राम शामिल थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!