मुसाबनी : आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुसाबनी के अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार महतो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने मोबाइल ईवीएम पीपीवैट डेमोंसट्रेशन वैन को अंचल प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह डेमोंसट्रेशन वैन मुसाबनी अंचल के सभी बूथों एवं गांवों का भ्रमण करते हुए आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी. इसके साथ ही लोगों को ईवीएम का प्रयोग और उसकी प्रक्रिया के बारे में भी बताया जायगा .
इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बिजय कुमार महतो ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक भी करना है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने पसंद की सरकार और उमीदवार का चुनाव त्रुटिरहित ढंग से कर सकें . अभी हाल हो में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है जिसमे हजारों की संख्या में नए वोटरों को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है . इस प्रकार के प्रदर्शन के माध्यम से उन सभी लोगों को पूरी प्रक्रिया भी समझ आ जायगी. जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी .
इस मौके पर मुसाबनी निर्वाचन कोषांग के कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण जी एवं अंचल और प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे