जमशेदपुर : मानगो में अपराधियों ने की फायरिंग,एक धराया,जांच में जुटी पुलिस

मानगो में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ताजा समाचार के अनुसार जमशेदपुर के उलीडीह थाना अन्तर्गत डिमना रोड राजीव पथ के पास अज्ञात अपराधियों ने विवाद सुलझाने गए संजय नामक युवक पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में संजय शर्मा बाल -बाल बच गया और  गोली किसी को नही लगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ा और पुलिस बुलाकर  उसे पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने  मौके से एक बाइक भी जब्त की है. सूत्रों के अनुसार कुछ युवक राजीव पथ के पास झगड़ा कर रहे थे. वहीँ पास से ही संजय शर्मा गुजर रहा था. उसने झगड़ा देखा और बीच – बचाव के लिए पहुंचा. इसी बीच वो युवक संजय से ही उलझ गए और उनमें से एक युवक ने कट्टा निकाला और संजय पर फायरिंग कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.पकडे गए युवक का नाम आशीष उर्फ़ सन्नी है और वो टैंक रोड मानगो का निवासी है . वहीँ संजय शर्मा झारखण्ड छात्र मोर्चा का नेता भी रहा है .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!