Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

फिर नोटबंदी ! आरबीआई ने की 2000 के नोट बंद करने की घोषणा , 30 सितम्बर तक बैंको में बदले जा सकेंगे नोट

भारतीय रिजर्व बैंक  ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया है।  हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि 2000 रुपये के नोट की वैधता समाप्त होगी फिलहाल ये नोट चलन में बने रहेंगे और वैध मुद्रा माने जाएंगे l आरबीआई ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है l हालाँकि इस खबर ने एक बार फिर से नोटबंदी की यादें ताज़ा कर दी हैं l मगर चूँकि मुद्रा की वैधता समाप्त नहीं की गयी है इसलिए इस बार बैंको में नोट बदलने को लेकर आपधापी की स्थिति नहीं होगी l आरबीआई ने बैंको  में जाकर नोट बदलने के लिए  30 सितंबर, 2023 तक का वक्त दिया है l इस नियम के तहत एक बार में अधिकतम 20000 मूल्य तक के नोट बदले जा सकेंगे l

नोटबंदी के बाद 8 नवंबर, 2016 को मंगलयान की थीम वाला 2000 रुपये का नया नोट पेश किया गया था।  500 और 1000 रुपये के नोटों के बीच के गैप को भरने के लिहाज़ से 2000 रुपये का नया नोट जारी किया था l आरबीआई ने बैकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी बंद करें। बाजार में मौजूद नोटों को बैंकों में जमा कराया जा सकता है या फिर बदला जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!