Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया में डेंगू का कहर जारी एक महिला की मौत दर्जन भर बीमार, स्वास्थ्य विभाग उदासीन

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू का कहर जारी है. इसका रोक थाम के लिए अभियान भी जारी है. लेकिन मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इस बीच नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गौरपाड़ा निवासी 35 वर्षीय महिला मंदाकिनी पोलाई की बीती रात डेंगू से मौत हो गयी है. वहीं बेन्द पंचायत क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिले हैं. इस क्षेत्र के डेंगू मरीजों को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि चाकुलिया में डेंगू मरीजों का उचित इलाज एवं जांच की व्यवस्था नहीं होने से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में जा कर इलाज करा रहे हैं. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा निवासी राधा रमण पोलाई की पत्नी 35 वर्षीय मंदाकिनी पोलाई की ओडिशा के भुवनेश्वर में एक अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. इस दौरान शुक्रवार की सुबह पार्थिव शरीर चाकुलिया आवास पहुंची. इस खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ीं है. लोगों में दहशत व्याप्त है. परिजनों से मिले जानकारी के अनुसार मंदाकिनी पोलाई को 15 अगस्त को तबियत बिगड़ी थी. स्थिति बिगाड़ते देख परिजन पहले झारग्राम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां स्थिति में सुधार नहीं होने से ओडिशा के कटक ले जाया गया. वहां भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गुरूवार की शाम उसकी मौत हो गयी. इधर, बेन्द पंचायत के बेन्द गांव की वार्ड सदस्य श्रीमति साव भी डेंगू से पीड़ित हैं. इसका इलाज झारग्राम के एक नर्सिंग होम में इलाजरत है. इसके अलावे जगन्नाथपुर गांव में भी डेंगू का मरीज मिले हैं. जिसका इलाज झारग्राम में हो रही है. वर्तमान चाकुलिया में डेंगू के दर्जन भर मरीज मिले हैं. समुचित इलाज के लिए यहाँ कोई व्यवस्था नहीं है. प्रशासन के द्वारा डेंगू फैलने के बाद नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में छिड़काव का का किया जा रहा हैं. लोगों का कहना है कि चाकुलिया क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप अत्यधिक है. साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है. पहले सरकार द्वारा बरसात के पूर्व नगर या ग्रामीण क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव होता था. लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में सरदार पाड़ा निवासी एक महिला की डेंगू से मौत हो जाने के बाद नगर पंचायत प्रशासन जागी है जिसके बाद क्षेत्र में ब्लीचिंग, फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!