दुमका : दुमका के मयूराक्षी नदी में स्नान करने के दौरान दो युवकों की संदेहास्पद स्थिति में नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्री राम पाड़ा इलाके के रहने वाले थे। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बास्कीचक गांव की है। दोनों युवकों मो. अफजल और मो. सोनू का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के श्री राम पाड़ा इलाके से तीन दोस्त नहाने के लिए मयूराक्षी नदी ( बास्कीचक गांव ) गए हुए थे। उनमें एक युवक मो. अशरफ ने कहा कि थोड़ी देर बाद स्नान करूंगा, जबकि मो.अफ़ज़ल और मो. सोनू गहरे पानी में उतर गए। उन्हें नदी के गहराई का अंदाजा नहीं था, जिस वजह से धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए। जहां दोनों डूब गए। हादसे के बाद तीसरे साथी मो. अशरफ ने इसकी सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन में जुट गए।
इलेक्ट्रिक वायरिंग के लिए निकला था घर से
दरअसल अफजल इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम बोलकर अपने घर से साढ़े बारह बजे दिन मे दो स्टॉफ को लेकर निकला था, लेकिन कुछ देर बाद उसके एक स्टॉफ ने उसके परिजनों को खबर दी कि अफजल और एक स्टॉफ नदी में डूब गया है। आनन फानन में परिजन बास्की चौक पहुंचे। तलाश के बाद दोनों को नदी से निकाला गया। इसके बाद दोनों को फूलो झानो अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नहाने के लिए गए थे बास्कीचक
इधर सदर के सीओ यामुन रवि दास के अनुसार तीन युवक स्नान के लिए बास्कीचक स्थित गए हुए थे, जहां स्नान करने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से दो की मौत हो गई वहीं अन्य 1 साथी इस घटना मे किसी तरह बच कर निकल गया। तीसरे साथी ने इसकी सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना को लेकर संशय कायम
इधर घटना की स्थिति को लेकर संशय कायम है। लोगों के अलग-अलग बयान से पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर वे कैसे डूबे। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है।