दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने सरैयाहाट थाना क्षेत्र में हुई लूट काण्ड में घटना के 24 घंटे के अन्दर तीनो लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है l
दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने गिरफ्तार तीनो अपराधियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया की दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में कल एक लड़का बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा था। अपराधकर्मियों द्वारा उस लड़के से झपट्टा मार कर पैसा छीन लिया गया था। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना प्राप्त हुई पुलिस तुरंत सक्रीय हुई और 24 घंटे में अपराधियों तक पहुँच कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो और 85 हज़ार रुपये नगद भी बरामद किया है l ।यह सभी अपराधकर्मी अंतर्राजीय लूटेरा गिरोह के सदस्य हैं तथा बिहार के भागलपुर के रहने वाले है l गिरफ्तार तीनो लूटेरों के नाम सुनील कुमार ,राहुल कुमार साह सन्नी कुमार हैं l पुलिस अधीक्षक ने कहा की टीम वर्क और मजबूत सूचना तंत्र के कारण पुलिस को काण्ड का उद्भेदन करने में सफलता मिली है. दुमका को अपराधमुक्त जिला बनाने के संकल्प के साथ पुलिस काम कर रही है.