Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दुमका : पुलिस ने जब्त किया अवैध रूप से भण्डारण किया हुआ 7 लाख मूल्य का कफ सिरप, मामला दर्ज दो गिरफ्तार

दुमका : पुलिस ने दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक मकान से अवैध रूप से भण्डारण कर रखे गए सात लाख रुपयों से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद करने में सफलता पाई है .

प्राप्त समाचारों के अनुसार पुलिस अधीक्षक दुमका को गुप्त सूचना मिली थी की हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथगढ़  स्थित राजेश रंजन के आवासीय मकान में चांद मेडिकल हंसडीहा के मालिक मो० ईसराईल अंसारी द्वारा भारी मात्रा में कोरेक्स (नशीली दवाई) सिएफ का भण्डारण करके  रखा गया है. इसके बाद सूचना  का सत्यापन किया गया और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल द्वारा राजेश रंजन के घर ग्राम हाथगढ़ में छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में  कफ सिरफ 43 पेटी पाया गयी जिस पर ONEREX Cc 100 MI का अंकित पाया गया। प्रत्येक पेटी 120 पीस अनुसार कुल 5,100 अदद (प्रत्येक 100 ML) बरामद किया गया जिसके आधार पर हँसडीहा थाना काण्ड सं0 32 / 23 दिनांक 27.05.2023 धारा 420/120/(वी) / 272/273/414/34 भा०च०वि० एवं धारा (सी) / 21 (सी) एन०डी० पी० एस० एक्ट दर्ज किया गया तथा उक्त मामले में संलिप्त दो  अभियुक्तों , राजेश रंजन उम्र करीब 42 वर्ष पिता स्व० रमेश मंडल सा० शास्त्री नगर, हथगढ़ तथा  मो0 इसराईल अंसारी उम्र करीब 32 वर्ष पे० स्व० अकबर अंसारी सा० हँसडीहा दोनो थाना हँसडीहा जिला दुमका को गिरफ्तार किया गया. बरामद कफ सिरप की कीमत 7,74,000 /- (सात लाख चौहत्तर हजार रुपये मात्र) आंकी गयी है.

इस छापेमारी दल में जरमुण्डी के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी शिवेन्द्र के साथ पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी हँसडीहा जितेन्द्र कुमार सिंह  पु०1०नि० सचिन कुमार मिश्रा ( अनुसंधानकर्ता) स०अ०नि० गोपाल प्रसाद साह हँसडीहा थाना आo 554 मनीष कुमार  स०आ० 67 सुदर्शन कुमार सेन 07. स0आ0 62 प्रकाश सोरेन शामिल थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!