Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुसाबनी : क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त पहुंची मुसाबनी पीडीएस गोदाम व कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का किया औचक निरिक्षण

उपायुक्त विजया जाधव क्षेत्र भ्रमण के क्रम में देर शाम मुसाबनी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने नए बने पीडीएस गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम तक जाने वाले रास्ते की जर्जर स्थिति को देखते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी को तत्काल नया रास्ता बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला योजना पदाधिकारी  अरुण द्विवेदी  मौजूद थे। गोदाम निरीक्षण के दौरान उपायुक्त धान की प्राप्ति व डिस्पोजल की वस्तुस्थिति से अवगत हुईं।

गोदाम निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त दल बल के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची। मौके पर उन्होंने छात्राओं के आवासन, विद्यालय परिसर की सुरक्षा की जानकारी ली।  किचेन, हॉस्टल, कॉमन रूम का निरीक्षण कर उपायुक्त ने भोजन की गुणवत्ता को जांचा तथा मेन्यू अनुसार ही भोजन देने, पौष्टिक आहार मेन्यू में रखने की बात कही। होस्टल में छात्राएं कैसे रह रही हैं, साफ सफाई तथा पठन पाठन की जानकारी लेते हुए वार्डन को जरूरी दिशा निर्देश दिये। गर्मी के मौसम को देखते हुए छात्राओं की सेहत का विशेष ध्यान रखने, तरल पदार्थ का सेवन कराते रहने तथा शरीर को हाइड्रेट रखने की बात कही। छात्राएं नियमित हैं या नहीं इसको लेकर अटेंडेंस रजिस्टर को देखा, पिछले 3 महीने में छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली तथा अनावश्यक छात्राओं को छुट्टी नहीं देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छात्राओं की जिम्मेदारी हमारी है, इनके शैक्षणिक गतिविधि पर नजर रखें, स्वीकृत व लम्बा अवकाश होने पर ही छात्राएं घर जाएं इसे सुनिश्चित करें।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!