Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : बैंक ऑफ इंडिया डिमना चौक शाखा ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत आठ स्वयं सहायता समूहों को 1200000 बारह लाख रुपय का क्रेडिट लिंकेज लोन दिया

बैंक ऑफ इंडिया डिमना चौक मानगो शाखा से दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कुल आठ स्वयं सहायता समूहों को डेढ़ लाख प्रति के अनुसार कुल बारह लाख क्रेडिट लिंकेज/ लोन आज  स्वीकृत किया गया। मां शांति महिला समिति, मां सीता रानी महिला समिति ,दुर्गा महिला समिति, शिव शिष्य महिला समिति, चमेली महिला समिति, अरहुल महिला समि,ति शारदा जय समिति को क्रेडिट लिंकेज स्वीकृत किया गया। ये महिला समिति लोन की राशि से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा और आत्मनिर्भर होंगे ।

अधिकतर स्वयं सहायता समूह छोटे लघु उद्योग लगाकर तथा स्वनिर्मित हस्तनिर्मित  सामान बनाकर बिक्री कर व्यवसाय करते हैं। शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले शहरी गरीब महिलाय जो स्वयं सहायता समूह बनाकर मानगो नगर निगम अंतर्गत डे- एनयूएल एम योजना से जुड़े हुए हैं  ऐसे 60 से अधिक स्वयं सहायता समूह को इस वित्तीय वर्ष  विभिन्न बैंकों से क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिलाया गया है। लोन लेने वाले सभी शहरी गरीब व्यवसाय कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं और अपने जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा  विभाग द्वारा लगभग 80 सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है इस कार्य को मार्च से पूर्व पूरा करना आवश्यक है। बैंक ऑफ इंडिया डिमना रोड के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने  बैंक में खोले गए अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज का लाभ देने की बात कही ।  इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक  राहुल कुमार , फाइनेंस मैनेजर कविता बसनी , सीएमएम निर्मल कुमार,सी ओ नदीम वशी, पुष्पा टोप्पो, सीआरपी रोमानी हसदा, मनोरमा, ममता, रूबी आदि उपस्थित थे।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!