जमशेदपुर: टेल्को थाना अंतर्गत प्रेम नगर निवासी अरुण सिंह के घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लग गई। स्कूटी में लगी आग की चपेट में बगल में ही खड़ी ऑटो भी आ गई, जिससे ऑटो भी जलकर खाक हो गया। इसी क्रम में एसी की आउट डोर यूनिट में भी आग लग गई। इस आगजनी में लाखों रूपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना देर रात 12.30 बजे की है।
आग लगने की जानकारी मिलते ही घर के लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद दो घंटे की मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक हॉल में रखा पूरा सामान जल कर राख हो गया।
इलेक्ट्रिक स्कूटी प्योर ईवी नाम की कंपनी की थी। सुबह सूचना मिलने पर भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। कंपनी के अधिकारी ने भी घटना की जायजा लिया और क्षति की भरपाई करने की बात कही। अमित सिंह ने कहा भाई अरुण सिंह बाय सिक्स कर्मी हैं। इसके साथ ही वे ड्यूटी के बाद टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। टेंपो जल जाने के बाद उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्योर ईवी स्कूटी कंपनी से अरुण सिंह के नुकसान की भरपाई करने की मांग की ।