Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के जंगल में मशरूम चुनने गए युवक पर हाथी ने किया हमला पैर टूटा , घायल को भेजा गया एमजीएम अस्पताल

चाकुलिया : जंगल में मशरूम चुनने गए चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत के सालबनी गांव निवासी महादेव सबर नामक 27 वर्षीय युवक को बुधवार की सुबह तुतरीशोल जंगल में एक जंगली हाथी ने उठाकर पटक दिया. जिससे उसका बायां पैर टूट गया है. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया.

घटना की सुचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बुरी तरह घायल महादेव को उठाकर तुतरीशोल गांव में पहुँचाया. और घटना की सूचना वन विभाग और 108 एम्बुलेंस को दी. मगर काफी देर तक जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो मुखिया दासो हेम्ब्रम ने अपने स्तर से टेम्पो मंगवाकर घायल को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया भिजवाया. जहाँ उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया जा सका. घटना की सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वन विभाग के वनरक्षी भादु राम सोरन और विप्लव कुमार ने विभाग के और से तत्काल घायल के इलाज के लिए 5000 रुपयों की सहायता उपलब्ध करवाई. इसके बाद घायल युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया.

घटना के सम्बन्ध में ज्ञात तथ्यों के अनुसार महादेव सबर जंगल में मशरूम चुनने गया था. इसी दौरान सामने एक हाथी आ गया. इस हाथी को देखकर महादेव सबर भागने लगा. एक अन्य हाथी ने उसे पटक दिया. हाथी ने उसके बाएं पैर को अपने पैर से कुचल कर तोड़ दिया. किसी तरह उसकी जान बच गई.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!