Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हाथियों ने बहरागोड़ा के भदुआ प्राथमिक विद्यालय में मचाया उपद्रव खा गए चवाल और दाल

बहरागोड़ा प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना में बहरागोड़ा प्रखंड की सांड्रा पंचायत में पश्चिम बंगाल सीमा से सटे भदुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की रात्रि में जंगली हाथियों ने धावा बोल दिया. हाथियों ने विद्यालय के रसोघर के दरवाज़े को क्षतिग्रस्त कर बच्चों के मिड डे मील के लिए रखे गए दाल और चावल को खा लिया और बचा हुआ अनाज को रसोईघर में ही जमीन पर फैला दिया. सुबह जब विद्यालय को खोला गया तो पूरी घटना सामने आयी. विद्यालय के हेडमास्टर अरुण सिंह ने बताया की हाथियों ने पूरी रसोई को तहस – नहस कर दिया है अनाज तो खाया ही इसके साथ रसोईघर के बर्तन और गैस चूल्हा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

इधर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया की हाथियों का आतंक लगातार जारी है बुधवार की रात भी चार जंगली हाथी गाँव में घुस कर विचरण कर रहे थे. यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जंगलों से सटा हुआ है इसलिए यहाँ हाथियों का आतंक बहुत ज्यादा है. आलम ये है की ग्रामीण भय के साए में रहने को मजबूर हैं.

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!