Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा में हाथियों ने ध्वस्त किया दरीशोल जाहिरगाड़ पूजा स्थल की चारदीवारी वन विभाग ने मरम्मत का दिया आश्वासन

बहरागोड़ा के खेडुआ पंचायत अंतर्गत दुधकुंडी, व सांड्रा पंचायत अंतर्गत पानीशोल, लोधनवानी व लुगाहारा के समीप जंगल में कई दिनों से हाथियों का झुंडा शरण लिए हुए हैं. शनिवार की रात हाथियों के दल ने दरीशोल जाहिरगाड़ पूजा स्थल के चारदीवारी को तोड़ दिया. उसके बाद कई ग्रामीणों का धान के बिछड़े रौंद कर बर्बाद कर दिया. वन विभाग की टीम खबर मिलते ही स्कूल पहुंची और हाथियों को भगाया. ग्रामीणों प्रदीप दास बबलू दास, जितेंद्र साहू, कालू राणा, मंगल मुर्मू, सुजन मन्ना, सुशील गिरी ,आशीष मंडल, रमेश मुर्मू आदि ने बताया कि हाथियों के कारण इस इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाथी किसानों के खेत में गरमा धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों द्वारा की गई सब्जी की खेती को भी बर्बाद कर रहे हैं. बांस के बगीचे को तहस-नहस कर रहे हैं.

ग्रामीणों की सूचना पर युवा नेता अभिजीत दास व अनिमेष साहू ने ग्रामीणों के साथ उक्त स्थान का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड संतोष घोष को इस बारे में अवगत कराया. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि बहुत ही जल्द उक्त पूजा स्थल को मरम्मत कर दिया जाएगा.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!