चाकुलिया : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मंगलवार को इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें चाकुलिया शहरी क्षेत्र के मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का रिजल्ट काफी बेहतरीन रहा. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का परीक्षा फल आर्ट्स संकाय में शत-प्रतिशत रहा है. इस वर्ष मनोहर लाल उच्च विद्यालय की ओर से 424 छात्राओं ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा दी थी. इसमें से 229 छात्र प्रथम श्रेणी से 184 द्वितीय श्रेणी से तथा 2 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने में सफलता प्राप्त की है. विद्यालय की छात्र बुद्धदेव बेरा 417 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर विद्यालय के राका हरि पानी को 410 अंक प्राप्त हुआ है और तीसरे स्थान पर सोमनाथ पाल 409 अंक प्राप्त किया है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी काफी बेहतरीन रहा है. विद्यालय में आर्ट्स की छात्रा बदोही हांसदा 420 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. दूसरे स्थान पर विद्यालय के प्रमिला सोरेन 417 अंक प्राप्त कर लिया तथा सुरमनी हेंब्रम 411 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल