Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दुमका के नगर थाना क्षेत्र में पकडाया फर्जी डीटीओ , मोहर ,पैड बरामद , भेजा गया जेल

नगर थाना दुमका की पुलिस ने जिला में फर्जी डीटीओ बताकर पैसे की अवैध उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना के बारे  में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने बताया कि भीम मरांडी ग्राम बागडूबी मुफ्फसिल थाना दुमका निवासी ने नगर थाना दुमका में 12 जुलाई 2023 को आवेदन दिया था कि राहुल कुमार एवं उनके सहयोगी स्वयं को डीटीओ बोलकर राशि की उगाही कर रहे थे . उनसे भी रुपयों की मांग की गयी  एवं पैसा नहीं देने पर  मोबाइल छीन लिया.  भीम मरांडी के लिखित बयान पर नगर थाना कांड संख्या 168/2023 भादवि की धारा 342/ 379 /420 /384 एवं 34 के तहत राहुल कुमार एवं अन्य के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया . टीम द्वारा राहुल कुमार के बक्शी बांध दुमका स्थित आवास पर छापेमारी की गई जिसमें डीटीओ का मोहर पैड तथा आवेदक से छीना गया मोबाइल बरामद किया गया.  इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी जप्त की गई. राहुल कुमार के निशानदेही पर राहुल कुमार पूरी विजयपुर महुआडंगाल, मोहम्मद तनवीर जरुवाडीह एवं अली शेख लखीकुंडी को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि राहुल कुमार का पूर्व से ही अपराधिक रिकॉर्ड रहा है, पूर्व में वह जेल भी जा चुका है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नगर थाना दुमका अरविंद कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक बिल्कन बागे,पुलिस अवर निरीक्षक रवि शंकर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!