घाटशिला : पूरे घाटशिला अनुमंडल में गणेशोत्सव की धूम है l घाटशिला के लालडीह में भी गणेश महोत्सव इस वर्ष पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है l
पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ 19 सितंबर को सुबह 8:00 बजे वेदी पूजन के साथ हुआ l 10:30 बजे गणेश पूजन प्रारंभ हुए तत्पश्चात कथावाचक राकेश सिंह द्वारा सुंदरकांड संख्या 7 का पाठ किया गया l संध्या आरती का समय संध्या 7:00 बजे रखा गया था l एवरग्रीन लालडीह संघ कमेटी के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गिरी ने बताया कि 20 से 23 सितंबर तक सुबह 9:00 बजे से सभी आवाहित देवी- देवताओं का विधिवत पूजन का कार्यक्रम चलेगा , तदोपरांत 12:30 से महाभोग वितरण 21 सितंबर को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे फिर 22 सितंबर को आसनसोल की एक टीम के द्वारा भजन संगीत का कार्यक्रम होगा और संध्या 7:00 बजे झांकी 23 सितंबर 10:30 से पूर्णाहुति हवन और आरती के पश्चात संध्या 5:00 बजे विसर्जन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी l
उक्त आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से एवरग्रीन लालडीह संघ कमेटी के राजीव रंजन सिंह, मुनीलाल दास, कुंदन वर्मा ,मुकेश गिरी, किरण कुमार, सुमन नारायण देव ,प्रकाश सिंह ,अखिलेश, अजय सिंह, मिथिलेश सिंह, विकास गुप्ता, अमित राय, संजय कुमार सिंह, वापी पाल, सौमित्र सरकार सहित लालडीह के निवासियों ने हर तरह से सहयोग किया |