Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : भुइयांडीह में आयोजित हुआ दो दिवसीय काली पदो भुईयां स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने किया उद्घाटन 32 टीमो ने लिया भाग विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

जमशेदपुर : देश के 77 में स्वतंत्रता दिवस एवं स्वर्गीय  काली पदो भुईयां के पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति और सेंट्रल भीम बिरसा मुंडा फुटबॉल अकैडमी की तत्वाधान में 14 और 15 अगस्त 2023( दो दिवसीय ) फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन जमशेदपुर के भुइयांडीह स्थित दुर्गा मैदान  में आयोजित हुआ। दूसरे दिन 15 अगस्त को पूर्वाहन 10:00 बजे पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां  के कर कमलों से झंडोतोलन के उपरांत फुटबॉल टूर्नामेंट का खेल प्रारंभ हुआ। जिसमें पूर्वी सिंहभूमि जिला ही नहीं बल्कि कोल्हान की बेहतरीन कुल 32 फुटबॉल की टीमों ने भाग लिया।  इस दौरान नॉकआउट आधार पर कुल 32 मैच खेले गए। प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन 15 अगस्त 2023 की संध्या 5:00 से टूर्नामेंट का फाइनल – मैच गुरूजी सारजामदा की टीम और  सी ए सी पलासबनी टिम के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में  दोनों टीमों के द्वारा मैच अवधि में कोई भी गोल नहीं हुआ । पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों के द्वारा 03-03 गोल की बराबरी रही। मैच के परिणाम के लिए अंत में आयोजन समिति के द्वारा दोनों टीमों के बीच  “टॉस”  के आधार पर निर्णय दिया  गया।  जिसमें सी ए सी पलासबनी की टीम विजेता घोषित हुई और प्रतिद्वंदी टीम गुरुजी – सारजामदा को उपविजेता घोषित किया गया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में रोचक मुकाबला हुआ जिसमें ए आर जी बागुनहातु बनाम वीर बिरसा बिरसानगर  के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ।  इस मैच का परिणाम ए आर जी बागुनहातु ने प्रतिद्वंदी टीम को 1-0 गोल से पराजित कर द्वितीय उपविजेता  बनने का गौरव हासिल किया। जबकि वीर बिरसा  बिरसानगर नगर की टीम को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता के नियमानुसार सर्वोत्तम अनुशासित टीम के लिए शेड्यूल ट्राइब ब्रदर्स – बोडाम की टीम का चयन कर पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता के अंत में बतौर मुख्य अतिथि सी ई ओ,  जे एफ सी एवं चीफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर टाटा स्टील मुकुल- विनायक चौधरी,  पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां  विशिष्ट  अतिथि के रूप में सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार ,फीफा के पूर्व रेफरी विनोद कुमार सिंह जे एफ सी के मैनेजर यूथ एंड ऑपरेशन एवं जे एस ए के सहायक सचिव रोहित सिंह, हाई कोर्ट के वकील विप्लव भुईयां उनकी धर्मपत्नी अंजना भुईयां, बहन छाया भुईयां, सम्मानित अतिथि के रूप में जेएमएम के नेता फतेह चंद्र टूडू , मानगो नगर अध्यक्ष गोपाल महतो , लालटू महतो, बलदेव भुइयां, सुखदेव भुइयां, महिला नेत्री  झरना पाल,  सविता दास , कांडी बाबा,  फुटबॉल प्रशिक्षक जगन्नाथ बेहरा,  डॉ विजय मोहन सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी   आदि ने बारी-बारी से विजेता टीमों के खिलाड़ियों  को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।  पुरस्कार के रूप में विजेता , उपविजेता  और  द्वितीय उपविजेता  टीम को साइकिल , ट्रॉफी, मेडल , जर्सी  और फुटबॉल बूट देकर सम्मानित किया गया । वहीं चौथे स्थान और सर्वोत्तम अनुशासित टीम को जर्सी और फुटबॉल बूट देकर  पुरस्कृत किया गया । मैच के रेफरी अर्जुन सिंह और नारायण मार्डी को नगद और साइकिल देकर सम्मानित किया गया । समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण  के पूर्व संस्था के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने स्वागत भाषण दिया,  धन्यवाद ज्ञापन निमाई मंडल ने दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अच्छी आयोजन के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा किया एवं आयोजित खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी सीतारामडेरा -भूषण कुमार ने भी अच्छे व सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दिया साथ ही उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए नशा उन्मूलन में सहयोग की बात कही । उपस्थित जनता से इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग की अपील किया।

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसाइटी की मेडिकल टीम,  अधिसूचित क्षेत्र समिति, डॉ विजय मोहन सिंह उनकी टीम,  आयोजन समिति के पदाधिकारी अधिकारी एवं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिसमें  मुख्य रूप :

रामप्रसाद भुईयां ,विप्लव भुईयां उपाध्यक्ष- बलदेव भुईयां , हरी मुखी ,निमाई मंडल , उमाकांत दास, महासचिव- चेतन चौसा मुखी, कोषाध्यक्ष- कमल राम यादव , सचिव- मिथिलेश कुमार , समीर भुईयां ,सह सचिव – सागर भुईयां , मनु मंडल, अमीर भुइयां , कार्यकारिणी के सदस्य- अभिजीत भूईयां,  राज भूईयां , कृष्णा भुईयां,   सरदार अमरीक सिंह ‘जख्मी’, जॉनी भुईयां , सोनू दास , सुनील दास, संतोष गुप्ता, आशीष, विक्कि भुईयां  कि प्रमुख भूमिका रही ।

पुरस्कार वितरण समारोह के उपरांत रात देर तक सुकांत कालिंदी के सुपर स्टार ऑर्केस्ट्रा के  कलाकारों के द्वारा रंगारंग गीत संगीत से भरा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया  जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!