Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ का पुनर्गठन अध्यक्ष चुने गए पूर्व ज़िप बागराय मार्डी

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित हॉस्पिटल चौक जादूगोड़ा में संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ की एक बैठक दुर्गा महाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सर्व सम्मति से विगत 22 अगस्त 2024 को भंग की गई कमेटी को पुनर्गठित किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बागराय मार्डी, सचिव पद के लिए धर्मू टुडू, कोषाध्यक्ष के पद पर मानसिंह मार्डी, उपाध्यक्ष के रूप में मंगल सोरेन, महासचिव दुर्गा माहली उर्फ जैकी दा, संगठन सचिव रूपक कुमार मंडल, सहायक संगठन सचिव दिकू माझी  और प्रेस प्रवक्ता सूरज पात्रों को मनोनीत किया गया। संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ के पुनर्गठन के पश्चात इन मुख्य मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमें यूसीआईएल में वर्ष 1995 के बाद से बंद हुए वैकेंसी को पुनः चालू करना,  स्वीपरो का वैकेंसी को चालू करना, शिथिल पड़े हुए विस्थापितों के नियोजन को गति देना, सीएसआर के तहत विभिन्न ग्रामों में विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतरना, विस्थापितों में पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी देना, प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल ,घर-घर जल नल, रोजगार इत्यादि को चालू कराना, सीताडांगा ग्राम में यूसीआईएल जादूगोड़ा द्वारा रेडिएशन दूषित जल को गुडरा नदी पर छोड़ना बंद करना, हैदराबाद से लाएं गए यूरेनियम कचरा को जादूगोड़ा में  डालने आदि ।

इस मौके पर सभी लोगों को संबोधित करते हुए नव नियुक्त अध्यक्ष बाघराय मार्डी ने कहा की मैं  इस मुद्दों को बहुत जल्द यूसीआईएल प्रबंधन के समक्ष रखूँगा । प्रबंधन यदि वर्षों से चले आ रही मांगों को पूरा करने की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं करती है तो हम आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है।  बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान करू मार्डी, ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो, हरमोहन महतो, और भारी मात्रा में ग्रामीण, विस्थापित, प्रभावित और मजदूर साथी उपस्थित रहे।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!