Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा: कुमारडूबि में धूमधाम से मनाया गया गाजन पर्व भोक्ताओं ने हैरतंगेज तरीके से प्रदर्शित की भक्ति

बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबि गांव में बुधवार धूमधाम से गाजन पर्व मनाया गया.  इस अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर में दोपोहर को भक्ताओं ने चाँदड़ा तालाब में नाहा कर पूजारी द्वारा पूजा अर्चना कर मंदिर प्रांगण तक पश्चिम बंगाल से बैंडबाजा मंगवाकर धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई . कई भक्ताओं ने जीब में कील घोंप कर, कमर में रड़ घुसाकर उसमें आग जलाकर और नंगे पांव अंगारों में चलकर शिव शम्भू के प्रति आस्था दिखाएं.मौके पर मेला भी बैठा है मेले का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. युबाओ ने भक्तओ को ठंडा पानी पिलाया. मौके पर कई महिलाओं ने संख घंटे बजाके ,भक्तों के उत्साहित किये. देर रात को सैकड़ों लोगों के साथ गोरिया भार शोभायात्रा निकाल कर गाजेबाजे के साथ मंदिर तक लाया गया. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए कुमारडूबि गॉव के लोग जुटे हुए हैं.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!