जमशेदपुर के गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के प्रमुख सदस्यों में एक कन्हैया सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से कानपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय स्टेशन पर कन्हैया सिंह पत्नी और बच्चों के साथ ट्रेन पकड़ने आया हुआ था. वह बागबेड़ा फायरिंग समेत कई कांडों में कई दिनों से फरार चल रहा था . इसके पूर्व पुलिस ने कन्हैया के भतीजे अमित सिंह उर्फ श्याम बाबू को गिरफ्तार किया था. अमित से पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल से कन्हैया के बारे में डिटेल का पता चला. इसके बाद उसे कानपुर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने सोमवार की सुबह अमित को टीएमएच हॉस्पिटल् से हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान पुलिस को अमित के मोबाइल से ट्रेन का टिकट मिला जो कि कानपुर से दिल्ली का था. इसके अलावा उसके पास से फ्लाइट का भी टिकट बरामद किया गया, जो कि कन्हैया सिंह के नाम पर था. इसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और तत्काल जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश पहुंची जहां रेलवे स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान वह अपने परिवार के संग था. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जमशेदपुर लौट रही है.