घाटशिला : धूमधाम से मनाया गया पोइला बैशाख, गौरी कुञ्ज उन्नयन समिति ने किया पाठ्य पुस्तकों का वितरण

बांग्ला नववर्ष 1430 पोयला वैशाक का स्वागत बंगालियों ने हर्ष और उत्साह के साथ किया इस अवसर पर घाटशिला गालूडीह  एवं जादूगोड़ा रैंकिनी मंदिर में बंग भाषियों ने विशेष पूजा अर्चना की एवं शांति सौहार्द तथा निरोग स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर घाटशिला रंकिनी  मंदिर प्रांगण में गौरी कुंज उन्नयन समिति की ओर से प्रचंड गर्मी को देखते हुए सुबह  शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी साथी बांग्ला भाषा में रुचि रखने वाले बच्चों को वर्ण परिचय किताब निशुल्क वितरित किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से गौरी कुंज उन्नत समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी सहित कंचन कर, प्रदीप भद्र, सुनील सरकार, मृणाल कांति बिस्वास, शिवाजी चैटर्जी, अभिजीत दे आदि ने अहम भूमिका निभाई।

संध्या में द लिटिल एंजेल्स स्कूल प्रांगण में बांग्ला नववर्ष 1430 का स्वागत एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने शिरकत की जिसमें नृत्य गीत सहित कविता आवृत्ति आदि कार्यक्रम हुए । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यक्ष अमित सेन व प्रधानाध्यापिका आभा सेन के साथ डॉ रत्ना मुखर्जी, मुकुल महापात्रा, नरेंद्र सिन्हा आदि कर रहे थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!