घाटशिला : धान काट रही महिला को सांप ने काटा, जिप सदस्य ने पहुँचाया अस्पताल

घाटशिला : शनिवार की दोपहर घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कालापत्थर गांव निवासी कुंवर सोरेन की 22 वर्षीय पत्नी टुसू सोरेन को जहरीला सांप ने काट लिया. महिला को सांप काटने की सूचना  पाते ही आस -पास के ग्रामीण मौके पर जुटे . इसके बाद ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के साथ मिलकर तुरंत पीड़ित महिला को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया. अस्पताल में चिकित्सक डॉ आर एन टुडू ने टुसू सोरेन का प्राथमिक उपचार किया. उपचार के दौरान महिला के रक्त का नमूना लिया गया ताकि पता चल सके की उसे किस प्रजाति के सांप ने काटा है . डॉ टुडू ने बताया की रक्त नमूना की रिपोर्ट आने के बाद ही महिला को एंटी वेनम की खुराक दी जायगी.

घटना के संबंध में टुसू सोरेन ने बताया कि वह अपने खेत में धान काट रही थी इसी  दौरान एक जहरीला सांप (सियाल चंदा) पैर के पास से गुजरा तो एहसास हुआ कि बाएं पैर की ऐडी में काटा है. पर उठाकर देखा तो सांप काटने का निशान है. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुँचाया गया . अस्पताल में चिकित्सको की निगरानी में महिला की चिकित्सा चल रही है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!