जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर में लगभग 5 करोड़ की लागत से 7.2 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता और क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किया गया. इन सड़कों के निर्माण की अनुशंसा विधायक मंगल कालिंदी और क्षेत्र के जिला परिषद परितोष सिंह ने भी की थी. शिलान्यास करने पहुंचने पर मंत्री बना गुप्ता और विधायक मंगल कालिंदी का कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। बाइक रैली के माध्यम से मंत्री और विधायक शिलान्यास स्थल पहुंचे ..इस दौरान मंत्री बना गुप्ता ने क्षेत्र के विधायक और जिला पार्षद की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों अपने क्षेत्र में लगातार तेजी से विकास कार्य कर रहे हैं.
मौके पर विधायक ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा।तेजी से हो रहे विकास कार्यों से बदल रही जुगसलाई विधानसभा की सूरत। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है..मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह,नवमी सिंह, समीर दास, मनोज यादव, पंकज गोप,जम्मी भास्कर,रजनी दास, जय किसान आदि इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे..