Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय को भेजा मानहानी का नोटिस, पूर्व में भी सरयू पर दर्ज करवा चुके हैं मानहानि मामला

जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झूठा और फर्जी वायरल वीडियो और कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने के सरयू राय के आरोप पर अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से विधायक सरयू राय को कानूनी नोटिस भेजा है। जारी बयान में कहा गया है कि अगर सरयू राय माफी नहीं मांगेंगे तो उनपर मानहानी का मुकदमा दायर किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रोत्साहन राशि के झूठे आरोप के जवाब में भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानि का मुकदमा सरयू राय पर दर्ज कराया था, जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है। इसके बाद इस तरह मानहानि का यह दूसरा मामला है।

बन्ना गुप्ता के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सरयू राय जिस हथियार (Glock पिस्टल) को अवैध बताकर झूठा तमाशा कर रहे हैं, शायद उनको जानकारी का अभाव है। कहा गया है कि उक्त हथियार पूर्णतः प्रक्रिया पूर्ण करने उपरांत ली गई है। यह भी कहा गया है कि जिस तस्वीर और वीडियो को श्री राय ने सार्वजनिक किया है वह जमशेदपुर राइफल क्लब की है और बन्ना गुप्ता राइफल क्लब के सदस्य हैं।

सरयू राय पर आरोप है कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते है, ताकि उनकी राजनीति और सामाजिक छवि खराब हो। इस तरह के दुष्प्रचार में वे अपने सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक अकॉउंट का भी इस्तेमाल करते है। अब देखना है कि इस नोटिस का जवाब विधायक सरयू राय क्या देते हैं?

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!