Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मटिहानी चाकुलिया सड़क पर सफेदपोशों के संरक्षण में चल रहे हैं भारी वाहन आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं ग्रामीणों ने किया विरोध रोक लगाने की मांग की

माटीहाना चाकुलिया सड़क पर दिन के समय बड़े वाहन चलने के दौरान आए दिन लोग व घरेलू पशु दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. मुखिया राम मुर्मु समेत कई सारे समजसेबी व ग्रामीणों की मांग है कि यहां पर दिन के समय चलने वाले बड़े मालवाहक वाहनों के कागजात को पुलिस जांच करे. वाहन ओवरलोड है या नहीं इसकी भी जांच हो. ओवरलोड वाहनों और जिन वाहनों के कागज दुरुस्त नहीं है उनको जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए. इस रास्ते से दिन के समय चलने वाले मालवाहक वाहनों को अतिशीघ्र बंद कर दिया जाए क्योंकि दिन के समय अनेक भारी मालवाहक वाहन गुजरते हैं. ज्ञात हो कि टैक्स चोरी करने के लिए उक्त सड़क दुरुस्त हो जाने के बाद पिछले एक साल से भारी मालवाहक वाहन हाईवे की बजाय इस सड़क से होकर चाकुलिया होते हुए पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. बताया गया कि बहरागोड़ा व चाकुलिया के कई सारे बड़े हस्तियों द्वारा इन वाहनों को इस मार्ग से पश्चिम बंगाल पार कर दिया जाता है. गिरोह द्वारा प्रति वाहन 1000 से 1500 रुपये वसूली करने की बात बताई जा रही है. भारी मालवाहक वाहन और ओवरलोड वाहनों के परिचालन से इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पिछले 6 महीना में इस सड़क पर हुई दुर्घटनाओं में अब तक आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग जख्मी हो चुके हैं. ग्रामीण काफी दिनों से इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन को बंद कराने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए कई मौकों पर ग्रामीणों ने सड़क को जाम भी किया. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्थानीय विधायक और कई नेताओं द्वारा भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद करने का आश्वासन भी दिया गया. परंतु कोई पहल नहीं हुई और भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी रहा. पिछले दिनों चाकुलिया थाना में डीटीओ समेत बड़े पदाधिकारियों की दिन के समय बड़े मालवाहक वाहन नहीं चलने के संबंध में एक बैठक हुई थी. बैठक में कई सारे अहम फैसले लिए गए. लेकिन आज तक कुछ काम नहीं हुआ. धड़ल्ले से बड़े वाहन चल रहे हैं.

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!