दुमका:- मलमास की पहली सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ को देखते हुए सुबह 3:00 बजे से ही अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं को जलार्पण कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है। संभावित भीड़ को देखते हुए काँवरिया रुटलाइन के सभी प्वाइंटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। बासुकीनाथ धाम बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो रहा है। पंडा धर्म रक्षणी के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि मलमास को पुरुषोत्तम मास माना जाता है खासकर सावन महीने में पड़ने वाले मलमास के सोमवारी को भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से भक्तों को मनोवांछित फल मिलता है।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल